पुलिस ने धंधेबाज को किया गिरफ्तार रफीगंज. पुलिस ने कजपा टोले अनंत बिगहा में जीतन पासवान के घर छापेमारी कर 250 लीटर स्पिरिट, 25.9 लीटर अंग्रेजी शराब और 1.7 लीटर चुलाई महुआ शराब जब्त की है. इस क्रम में फेसर थाना क्षेत्र के पांडे खाप निवासी सीधी पासवान को गिरफ्तार किया है. पुअनि गुफरान अली ने बताया कि कजपा टोले अनंत बिगहा में जीतन पासवान के घर शराब निर्माण व बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही जीतन पासवान भागने में सफल रहा. लेकिन, सीधी पासवान नामक व्यक्ति पकड़ा गया. घर की तलाशी ली गयी, तो 180 एमएल की 48 बोतल अंग्रेजी शराब, 50 लीटर के ब्लू रंग के पांच जार में 250 लीटर स्पिरिट एवं 1.7 लीटर चुलाई महुआ शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार सीधी पासवान एवं फरार जीतन पासवान को आरोपित बनाते हुए मध्य निषेध के विभिन्न अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीधी पासवान की मेडिकल जांच करायी गयी, तो अल्कोहल की पुष्टि हुई. छापेमारी में पुअनि परमजीत कुमार मंडल, पुअनि ध्रुव कुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है