फाइल- 9- ,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
23 जून- फोटो- 8- घटना स्थल पर ग्रामीणों की लगी भीड़
जगदीश सिंह के पुत्र अजीत कुमार पर पिछले चार वर्ष पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था. उस दौरान यह अपने ही पड़ोस के रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह किया था. कुछ ही दिन बाद लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था. जिस मामले में इस पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिस मामले में जेल भी गया था. बाहर आने पर गुस्साए लोगों ने इस पर हमला किया था. उस समय उसके बांह में गोली लगी थी. जिस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में इस केश पर इन दिनों सुनवाई चल रही है. तब तक इस घटना से एक बार फिर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि केश में गवाही चल रहा था. उनलोगों द्वारा विगत कई दिनों से धमकी दिया जा रहा था. थाना पर कोई सूचना नहीं दिया गया है. हालांकि परिजनों ने इस मामले में दो लोगो का नाम भी बताया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने मामले की तहकीकात करने के बाद बताया कि शव देखने के बाद स्पष्ट कोई पता नहीं चल रहा है. इसके शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म का निशान नहीं है. इसके कान से खून बह रहा था. इसके हाथ में काला धब्बा है. ऐसा लोगों में चर्चा है कि धारा प्रवाहित तार की चपेट में भी आ गया होगा. मामला जो भी हो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत का खुलासा हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है