कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को क्षेत्र के नये जीएम संजय कुमार के साथ जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय समिति की परिचयात्मक बैठक हुई. परिचय के बाद जोनल संयुक्त सचिव शंकर पासवान व क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने यूनियन की ओर से सहयोग की बात कहते हुए मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया और इस पर पहल कराने का आग्रह किया. जीएम ने कहा कि क्षेत्र का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 42 लाख टन है. सभी मिल कर प्रयास करें, ताकि इसे हासिल किया जा सके. उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास किये जाने की बात कही. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी, मेघलाल महतो, मुमताज आलम, सुरेश कुमार, देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, हेमू यादव, परवेज आलम, सरोधा मांझी, रोशनलाल रवि, कमलदेव महतो, मो अयूब, संजय राम, विनोद रजक, प्रमोद कुमार यादव, लक्ष्मण कश्यप सहित कई थे. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है