12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण में बहाल शिक्षकों के वेतन का शीघ्र हो निर्धारण

बिहार विद्यालय अध्यापक संघ मुंगेर जिला इकाई की बैठक बेलन बाजार में हुई. उसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने की. संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह ने किया.

मुंगेर. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ मुंगेर जिला इकाई की बैठक बेलन बाजार में हुई. उसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने की. संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह ने किया. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई और शिक्षकों के अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि मुंगेर जिले में छठे चरण में बहाल पंचायती-राज शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है. जबकि राज्यस्तरीय प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण का पत्र बहुत पहले ही जारी कर दिया गया है. बावजूद जिले में छठे चरण में बहाल शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वक्ताओं ने कहा कि वैसे सभी पंचायती-राज शिक्षक जिन्होनें सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण कर लिया है. उनका शीघ्र काउन्सिलिंग करवाकर विद्यालय पदस्थापन किया जाना चाहिए. जबकि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से ही राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाने के साथ ही ऐच्छिक स्थानांतरण के तौर पर चयनित जिलों में तीन प्रखंड का विकल्प देना चाहिए. जिससे शिक्षक अपने घर से 10-15 किलोमीटर के दुरी पर पदस्थापित हो सके. मौके पर जिला महासचिव प्रभाकर भारती, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला सचिव संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें