9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएमएस लोकनाथपुर में पढ़ाई ढप, थाने तक पहुंचा विद्यालय का मामला

लोकनाथपुर में प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है

गोविंदगंज. सरेया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोकनाथपुर में प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते लगभग एक सप्ताह से विद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह बंद हो जाने से बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगा गया है. विद्यालय की कुव्यवस्था व व्याप्त अनियमितता में सुधार को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया था. मामला सुलह कराने में बीइओ व बुद्धिजीवियों का प्रयास भी विफल हो गया है .प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों का विवाद तूल पकड़ते जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना में संयुक्त आवेदन देकर प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र को आरोपी बनाया है. ग्रामीण मनोज शर्मा, संतोष पटेल, दिनेश कुमार, अजीत शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन में प्रधानाध्यापक की मनमानी रवैए से एमडीएम, पाठन पठन में गड़बड़ी,असैनिक कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराने, विद्यालय में भारी कुव्यवस्था सहित अन्य कई आरोप लगाया है. विद्यालय के बारे में पूछे जाने पर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार कर धांधली का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर लोकनाथपुर वार्ड न एक के वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष अक्षय लाल पासवान व ग्रामीण राजकिशोर यादव पर एमडीएम के एवज में प्रति माह दो हजार मांगने,विद्यालय में तालाबंदी कर रसोइया के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है .प्रभारी थानाध्यक्ष रागीब हसन ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन की जांच कर कारवाई की जा रही है. इस संबंध में डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना गंभीर मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें