विभूतिपुर : प्रखंड की निजी कंपनी में 200 रुपये प्रति माह जमा करने के नाम पर प्रति एक व्यक्ति पर 4600 रुपये जमा कराया गया. उसका समय पूरा होने पर वापस मांगने गये लोगों के साथ गालीगलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गये. एजेंट अपनी पत्नी से उपभोक्ता महिला के पति को संगीन आरोप में फंसा कर केस करने की धमकी दी. यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित महिलाएं थाना पहुंच कर पुलिस को आवेदन दिया. साथ ही पैसा नहीं देने का आरोप लगाया. आवेदन में पहाड़पुर आलमपुर की उमेश दास की पत्नी अनिता देवी, उपेंद्र दास की पत्नी मीरा देवी, सोनेलाल दास की पत्नी मिला देवी व दिनेश दास की पत्नी फूल कुमारी देवी ने कहा है कि गांव के ही मो. इलियास एवं अजमत तारा कंपनी का एजेंट बता कर 18 महीना तक 200 रुपये कुल 3600 एवं फिक्स डिपॉजिट के नाम पर 1000 कुल 4600 लिया. करीब 10 वर्ष बीत रहा है. रुपये की मांग करने पर तीन माह पूर्व सभी कागजात ले लिये. अब रुपये मांगे जाते हैं, तो मुकदमा करने की धमकी मिल रही है. पुलिस आवेदन की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है