प्रतिनिधि, खलारी धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने रविवार को खलारी स्टेशन का दौरा किया. डीआरएम अपनी टीम के साथ सुबह में गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी विशेष सैलून से खलारी स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक जॉन सोरेंग ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद डीआरएम ने खलारी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, रनिंग रूम, प्लेटफॉर्म आदि जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान रनिंग रूम में उन्होंने किचेन और रनिंग स्टाफ को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को रनिंग रूम में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई निर्देश भी दिये. साथ ही श्री सिन्हा ने खलारी स्टेशन में ट्रेनों के परिचालन व स्टेशन में सुरक्षा संबंधित जानकारी रेलवे अधिकारियों से ली. वहीं उन्होंने खलारी स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात बन रही तीसरी लाइन के विकास कार्य (थर्ड लाइन के डेवलपमेंट) का निरीक्षण भी किया. डीआरएम ने बताया कि यह उनका खलारी में दूसरा दौरा है. खलारी के लोगों को जो भी उम्मीदें हैं, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीटीएम बरकाकाना कुमार अंकित व एएसटीइ बरकाकाना प्रभात कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक खलारी जॉन सोरेंग, टीआइ राय उमेश कुमार, टीआई बरकाकाना विवेक कुमार, वरीय अभियंता कार्य टोरी संजय कुमार, एसआइ खलारी मनीष गुप्ता, एलआइ खलारी समर बहादूर, एसआर बलाई, वरीय अनुभाग अभियंता टोरी संजय कुमार के अलावे अन्य अधिकारी और रेलवे कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है