7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में कुल 129 लोगों ने रक्तदान किया

रक्त लेनेवाले को जीवन व देनेवाले को मिलता है बेहतर स्वास्थ्य : कार्मिक निदेशक

प्रतिनिधि, डकरा रक्तदान शिविर लगाकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जैसी सेवा सिविल सोसाइटी खलारी-डकरा के लोग कर रहे हैं, यह बहुत ही प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. अभियान से मानवीय सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम हो रहा है. क्योंकि रक्त लेनेवाले को जीवन मिलता है और दान करनेवाले का स्वास्थ्य बेहतर होता है. उक्त बातें सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने रविवार को डकरा केंद्रीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही. विशिष्ट अतिथि के रूप में सीसीएल जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि समय के साथ सोसाइटी के सदस्य रक्तदान के क्षेत्र में अपने अभियान का विस्तार कर रहे हैं. महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि इस अभियान से क्षेत्र का गौरव बढ़ रहा है. इसके पहले दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर मुख्य अतिथि ने सिविल सोसाइटी के 17वें रक्तदान शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी रक्तदाताओं को खून देने के लिए प्रेरित किया. रांची के सदर अस्पताल के डे-केयर में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ लगाये गये शिविर में कुल 129 लोगों ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व एक फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अशोक कुमार, डाॅ टी एक्का, ज्योति कुमार, निखिल अखौरी, दीपक गिरि, गोल्टेन प्रसाद यादव, राजन सिंह राजा, अब्दुल्ला अंसारी, कृष्णा चौहान, जयप्रकाश यादव, मुन्नू सिंह, अनुज कुमार, पंकज चौहान, अविनाश कुमार सिंह, नागेश्वर महतो, राम कुमार, नितेश, विजय कृष्ण, डब्लू, विकास कुमार चौहान, बलबीर सिंह, रघुराई मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें