13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में दो ज्वेलरी दुकान सहित तीन दुकानों में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने दुकानदार व आमलोगों की नींद हराम कर रखा है और पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है.

चरपोखरी. थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने दुकानदार व आमलोगों की नींद हराम कर रखा है और पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है. जिससे आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. शनिवार की रात चरपोखरी थाना भवन से महज आठ सौ मीटर दूर अमोरजा बाजार के स्टेट हाइवे किनारे बने मार्केट स्थित अमृता ज्वेलर्स, गायत्री ज्वेलर्स और केशरी किराना दुकान को एक ही रात में चोरों ने अपना निशाना बनाया. जहां तीनों दुकान का सटर तोड़ नगदी व लाखों रुपये का सामान ले भागे. इस घटनाक्रम का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि चोरों द्वारा कैमरा तोड़ा गया है, लेकिन फुटेज बरकरार है. पीड़ित दुकानदार अमृता ज्वेलर्स के मालिक पवन सोनी ने बताया कि हमारे दुकान में रखे अलमीरा को तोड़कर चोरों ने लगभग दो किलो चांदी, सोने का बना झुमका, नथिया, अंगूठी लगभग 50 ग्राम सोना चोरी कर ली गई है. वहीं गायत्री ज्वेलर्स के मालिक मलौर निवासी सुभाष सोनी ने बताया की अलमीरा तोड़ लगभग दो लाख का आभूषण चोरी कर लिया गया है. इसके अलावा केशरी किराना दुकानदार अखिलेश केशरी ने बताया कि मेरे दुकान का सटर तोड़ चोरों ने हज़ारों रुपया नगदी चुरा ले गए है. बता दे कि तीनों दुकान एक ही मार्केट में है. पीड़ित दुकानदारों ने इस बात की सूचना व आवेदन चरपोखरी थाना पुलिस को दिया तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई व समान बरामदगी की गुहार लगायी है.

हाईवे किनारे स्थित दुकान में दो घंटे तक चला चोरी का खेल

यह घटना तो थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई है. जहां दुकान से लगभग 10 मीटर दूर स्टेट हाइवे है, जिसपर पूरी रात सरपट गाड़िया दौड़ती है. जिसका लाइट भी उधर जाता होगा. दुकानदारों ने कहा कि आखिरकार पुलिस की गश्ती गाड़ी कहां घूमती है कि चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है.जारी हुआ सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि अर्धनग्न अवस्था में दो की संख्या में युवक शनिवार की रात करीब 12 बजे से दुकान के आसपास रेकी कर रहे है. इसी बीच करीब एक बजे लोहे के रड के सहारे सटर तोड़ा गया,और उसमें रखा नगदी गमछा में बांध भाग गए. चोर के भागने के पूर्व जब उसकी नजर कैमरे पर पड़ती है तो वह डंडा लेकर कैमरा तोड़ दिया. हालांकि फुटेज तो हार्ड डिस्क में कैद हो चुका था. जारी सीसीटीवी फुटेज में केवल एक दुकान का फुटेज कैद हुआ है. जिसमें कई दफा चोरों का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. मालूम हो कि दो चार माह में चरपोखरी थाना इलाके में दर्जनों चोरी की घटना घटित हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें