फुसरो. पढ़ाई के डर से घर छोड़ कर कमाने के लिए निकले तीन किशाेर अमलो हॉल्ट में पकड़े गये. इन सभी की उम्र 14 से 15 वर्ष है और बिहार के सहरसा, सुपौल और पूर्णिया जिला के रहने वाले हैं. रविवार को रेलवे कर्मचारी आलोक कुमार ने संदेह होने पर तीनों बच्चों को पकड़ कर पूछताछ की तो इसका पता चला. इसके बाद रेलवे पुलिस के प्रधान आरक्षी अरुण तिवारी दलबल के साथ पहुंचे और तीनों को फुसरो स्टेशन ले आये. इसके बाद रेलवे पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देते हुए तीनों किशोरों को बरकाकाना चाइल्ड केयर भेज दिया. दो किशोर मौसेरे भाई हैं. तीनों ने बताया कि परिजन पढ़ाई को लेकर अक्सर मारपीट करते हैं. इसलिए चार दिन पहले तीनों घर से एक साथ निकले थे और काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है