गांडेय.
गांडेय प्रखंड के दासडीह पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को महेशमुंडा के समीप पांडेयडीह मोड़ पर रोड जाम कर दिया. रोड जाम की सूचना पर बीडीओ निसात अंजुम, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद, कांग्रेस के नेशाब अहमद, समाजसेवी परवेज आलम समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को गिरिडीह -जामताड़ा मुख्य सड़क पर दासडीह पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित टेंपो पलट गया था. इस घटना में टेंपो सवार पांडेयडीह निवासी हाकिम मियां पिता लश्करी मियां गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाकिम को सीएचसी गांडेय पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हाकिम मियां की मौत की सूचना पर रविवार की दोपहर 12 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले पांडेयडीह मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया. रोड जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, बीडीओ निसात अंजुम घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग के साथ पारिवारिक लाभ, पेंशन,आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर दो घंटे बाद रोड जाम हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है