मनेर. रविवार को खासपुर गांव के पास एक अधेड़ व्यक्ति की शराब विक्रेताओं ने खौलता गर्म पानी उड़ेल कर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देकर शराब विक्रेताओं ने अधेड़ के शव को मृतक के घर के पास एक झाड़ी में छुपा दिया. गांव व घर के लोगों ने मृतक के शव को देखकर पुलिस सूचना दी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर हत्या का विरोध जताया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया. वहीं मृतक की मां शराब विक्रेताओं पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी बुधु महतो का 47 वर्षीय पुत्र ललन महतो का शव लावारिस स्थिति में उसके घर से 50 मीटर की दूरी पर झाड़ी में फेंका हुआ रविवार को मिला. थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के अनुसार जहां शव पाया गया उस जगह को देखने से पता चलता है कि उनकी हत्या किसी अन्य जगह कर उनके शव को इस जंगल में छुपाया गया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि इनके शरीर पर उबला हुआ कोई तरल पदार्थ डाला गया है. परिजनों की ओर स्पष्ट बात नहीं बतायी जा रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि ललन महतो शराब पीने के आदि था. ललन की मां का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति जिसका शराब निर्माण के साथ बिक्री का भी धंधा है. वह हमारे पुत्र पर चोरी कर शराब पीने के इल्जाम में खौलते पानी फेंक कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार प्राथमिक दर्ज होने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है लिखित शिकायत थाने में की गयी है.ट्रेन से गिर फुलवारीशरीफ के युवक की मौत
मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत जटडुमरी जंक्शन के अप प्लेटफाॅर्म पर रविवार की अहले सुबह पटना-गया सवारी गाड़ी से गिर कर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ थाना के ईशापुर हरिजन टोली निवासी दिलीप चौधरी के पुत्र आशिक चौधरी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि पटना से आ रहे आशिक को पुनपुन स्टेशन पर उतरना था, लेकिन आंख लग जाने की वजह से उसकी नींद जटडुमरी जंक्शन से ट्रेन खुल जाने के बाद खुली. चलती ट्रेन में उतरने की वजह से वह प्लेटफाॅर्म के नीचे चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है