24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह से 82 वर्षीय वृद्ध लगा रहे थे चक्कर, सिटी एसपी ने सुनी फरियाद तो केस दर्ज

11 माह से 82 वर्षीय वृद्ध लगा रहे थे चक्कर, सिटी एसपी ने सुनी फरियाद तो केस दर्ज

एक 82 वर्षीय वृद्ध बड़ी खंजरपुर के महाराज घाट रोड निवासी गंगाधर मंडल को केस दर्ज कराने में 11 माह का वक्त लग गया. 11 माह पूर्व 27 जुलाई 2023 को जोगसर थाना क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय गेट के सामने हुए सड़क हादसे के मामले में आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उस वक्त थाना को दिये गये आवेदन के बावजूद भी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. जबकि मामले में पुलिस की ओर से सड़क हादसे को अंजाम देने वाली कार को जब्त तक किया गया था. इसके बावजूद जोगसर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष ने मामले में वृद्ध की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज नहीं किया. यह मामला बुधवार यानी 19 जून 2024 को सिटी एसपी के पास पहुंचा. जहां वृद्ध ने उनसे मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और 11 माह से केस दर्ज करने और उनके द्वारा दिये गये आवेदन की स्थिति की जानकारी थाना स्तर से नहीं दिये जाने की बात कही. इसके बाद सिटी एसपी ने जब इसका सत्यापन किया तो वृद्ध के साथ हुए सड़क हादसे को सही पाया. तुरंत ही उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन कर मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया. क्या था मामला : विगत 27 जुलाई 2023 को बड़ी खंजरपुर के महाराज घाट रोड के रहने वाले वृद्ध गंगाधर मंडल (82) अपर समाहर्ता न्यायालय से पैदल ही अपने घर लौट रहे थे. उसी वक्त एक दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोर से धक्का मारा. भागने के क्रम में कार चालक ने कई लोगों को धक्का मारा. कुछ बाइकसवार युवकों ने कार का पीछा कर आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक के बीच कार को रोक लिया. कार को जोगसर थाना के सुपुर्द कर दिया. उस वक्त नगर निगम के पास से गुजर रहे तत्काली विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर एसके सुधांशु ने वृद्ध को अस्पताल पहुंचवाने में मदद भी की थी. उस वक्त मामले में यातायात थानाध्यक्ष ने जोगसर थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जानकारी दिये जाने और मामले में केस दर्ज करने की भी बात कही थी. पर कुछ दिन बाद ही जब्त कार थाना से कहां गयी इसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि यह जांच का विषय है. इधर वृद्ध 82 वर्षीय गंगाधर मंडल इलाज कराने के बाद से ही मामले में आवेदन लेकर जोगसर थाना और यातायात थाना का चक्कर लगाते रहे. उन्होंने कई बार वरीय अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई. विगत बुधवार को सिटी एसपी से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें