20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना दशहारा

खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है. वहीं, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है.

मोहिउद्दीननगर : खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है. वहीं, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है. युवा अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज व राष्ट्र निर्माण में करें. यह बातें दशहारा में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने कही. इससे पूर्व फाइनल मैच दशहारा और धर्मपुर बांदे के बीच खेला गया. दशहारा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 16 ओवर के मैच में दशहारा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का गगनचुंबी स्कोर बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी धर्मपुर बांदे की टीम महज 14 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार दशहारा की टीम 43 रनों से फाइनल मुकाबले को जीतकर विजेता बनने में गौरव हासिल की. टूर्नामेंट कमेटी की ओर से बेहतरीन खेल के लिए दशहारा के हरफनमौला खिलाड़ी अमरजीत को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अभिषेक को दिया गया. अंपायर की भूमिका विपिन कुमार व राजीव कुमार ने निभायी. आंखों देखा हाल चितरंजन कुमार व चंदन कुमार ने सुनायी. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी संयुक्त रूप से रवीश कुमार सिंह, जिला पार्षद अनुज कुमार व पंसस उमाशंकर राय ने प्रदान की. इस मौके पर शत्रुघ्न राम, राकेश राम, पंकज राम, धर्मेंद्र राम, रजनीकांत राम, ओम प्रकाश, गुड्डू कुमार, दिलीप राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें