30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नौकरी से चिकित्सकों का मोहभंग!

सदर अस्पताल पहले स्त्री, सर्जन, शिशु, हड्डी रोग चिकित्सकों ने छोड़ी नौकरी, अब इएनटी के चिकित्सक ने भी दिया इस्तीफा

रंजीत कुमार, बोकारो.

सरकारी नौकरी से सदर अस्पताल के चिकित्सकों का मोह भंग हो रहा है. एक के बाद एक लगातार सदर अस्पताल से चिकित्सकों का नौकरी छोड़ कर जाना लगा हुआ है. स्थायी प्रकृति, एनएचएम अनुबंधित व डीएमएफटी से बहाल सदर अस्पताल में काम करने में चिकित्सक काम करने में दबाव महसूस कर रहे हैं. नौकरी छोड़कर जाने की वजह ड्यूटी रोस्टर का पालन करने का दबाव, ओपीडी सहित रात्रि पाली में सुरक्षा को लेकर परेशानी, रात्रि पाली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी, मुख्यालय से बाहर रहनेवाले चिकित्सक के साथ नरमी बताया जा रहा है. एक के बाद एक चिकित्सकों के लगातार सदर अस्पताल से इस्तीफा देकर जाने को लेकर चर्चा का बाजार गरम है. एनएचएम से अनुबंध पर बहाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ कुसुम से सदर अस्पताल, चंदनकियारी व सीएस कार्यालय में काम कराया जा रहा था. इस कारण डॉ कुसुम ने इस्तीफा दे दिया था. डीएमएफटी से बहाल सदर अस्पताल में पदस्थापित सर्जन डॉ दीपक साहू ने भी काम के बढ़ते दबाव व मानदेय को बढ़ाने के बजाये घटाने पर नाराज होकर इस्तीफा दिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इमरान ने काम के बढ़ते दबाव को देखते हुए इस्तीफा देकर एक निजी अस्पताल में काम कर रहे हैं. डीएमएफटी से बहाल डॉ ज्ञान रंजन ने ड्यूटी रोस्टर पर सवाल खड़ा करते हुए इस्तीफा दे दिया. फिलहाल दरभंगा में शिफ्ट हो गये हैं. डायटिशियन ए सरकार ने भी सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दूसरी जगह नौकरी होने की बात कह कर सदर से इस्तीफा देकर चली गयी. फिलहाल कोई डायटिशियन सदर अस्पताल में नहीं है.

इएनटी विशेषज्ञ डॉ सुनील ने दिया इस्तीफा :

एनएचएम के तहत अनुबंध पर बहाल इएनटी विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने तीन दिन पहले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अस्पताल में काम करने में असमर्थता व्यक्ति किया. डॉ अरविंद ने इस्तीफा पर पुर्नविचार करने की बात कही, लेकिन डॉ सुनील ने इस्तीफा वापस नहीं लिया. इसके बाद डॉ अरविंद ने सरकार के नियम (इस्तीफा का एक माह पूर्व सूचित करने की बात कह कर) सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार को इस्तीफा पत्र अग्रसारित कर दिया. फिलहाल सीएस डॉ दिनेश के बाद इस्तीफा पत्र जमा है. डॉ सुनील सदर अस्पताल नहीं आते हैं.

डॉ अरविंद कुमार(उपाधीक्षक, सदर अस्पताल) :

उपाधीक्षक ड्यूटी रोस्टर का पालन सभी को करना होगा. हम मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देने का काम करते हैं. हर चिकित्सक के इस्तीफे का वजह अलग-अलग है. पहले के चिकित्सकों की इस्तीफा की जानकारी नहीं है. डॉ सुनील ने निजी कारण बताया है.

डॉ दिनेश कुमार(सिविल सर्जन, बोकारो) :

इएनटी के डॉ सुनील कुमार का इस्तीफा पत्र सदर अस्पताल के डीएस द्वारा मुझ तक आया है. सोमवार को पत्र पर चर्चा करेंगे. डॉ सुनील कुमार से बात कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें