फोटो है, 23 निरसा 4 में सदस्यों के साथ बैठक करती प्रांतीय अध्यक्ष. चिरकुंडा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया शाखा प्रवास के क्रम में रविवार को समिति की चिरकुंडा शाखा पहुंची और सदस्यों के साथ बैठक की. प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती बगड़िया ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में पर्यावरण संरक्षण विषय पर विशेष रूप से ग्रीन हरित धरा सुरक्षित प्रकल्प पर काम करना है. इसके अलावा महिला सशक्तीकरण, बाल विकास सहित अन्य विषयों पर काम करना है. महिला सशक्तीकरण के तहत लड़कियों को सिलाई-बुनाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण करवाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल हो रही है. कहा कि झारखंड की 50 शाखाओं में ‘चलो खुशियों के दीप जलाए गांव में’ अभियान के तहत सभी शाखा को एक-एक गांव में विकास का काम करना है. मौके पर प्रांतीय सचिव साधना देवरालिय, प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कुसुम खरकिया, रेणु अग्रवाल, आशा शर्मा, ज्योति खरकिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है