Bhojpuri Songs का क्रेज आजकल हर जगह छाया हुआ है. चाहे शादी हो या पार्टी, भोजपुरी गानों के बिना मजा अधूरा लगता है. यह क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई शहरों में भी देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा का पहला गाना कौन-सा था और इसे किसने गाया था? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
बिहार के निवासी नाजिर हुसैन के सामने पहली भोजपुरी फिल्म बनाने की सबसे बड़ी चुनौती थी. नाजिर हुसैन और विश्वनाथ प्रसाद ने मिलकर तय किया कि वे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. इसके बाद, निर्देशन के लिए कुंदन कुमार को अंतिम रूप दिया गया.
लता मंगेशकर ने पहला गाना गाया
पहली भोजपुरी फिल्म में संगीत को स्थानीय मिट्टी से जोड़ने के लिए आरा के संगीतकार शैलेंद्र को चुना गया. उस दौर में, किसी भी फिल्म की सफलता के लिए लता मंगेशकर का गाना होना जरूरी माना जाता था. फिल्म निर्माताओं के आग्रह पर, राजेंद्र प्रसाद ने लता मंगेशकर से अनुरोध किया कि वे फिल्म “गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो” के गाने गाएं. राजेंद्र प्रसाद के अनुरोध को लता मंगेशकर ने स्वीकार किया और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की पहली फिल्म में अपनी आवाज दी.
लता मंगेशकर ने फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी. यह गाना और फिल्म इतनी सुपर-डुपर हिट रही कि आज भी लोग इसे बड़े शौक से सुनते हैं और याद करते हैं.
also read- Pawan Singh की जिंदगी की 3 हसीनाएं, एक ने किया था सुसाइड तो एक ने लगाया मारपीट का आरोप
also read- चुनाव हारने के बाद निरहुआ ने लिया बड़ा फैसला, आजमगढ़ को लेकर कही ये बात