11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के नेता मदन मोहन शर्मा को CBI कोर्ट का समन, आज होनी है पेशी

झारखंड कांग्रेस के महामंत्री मदन मोहन शर्मा को सीबीआई कोर्ट ने समन भेजा है. उन्हें सोमवार को विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष बतौर गवाह हाजिर होना है.

रांची : राज्यसभा चनाव 2010 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में झारखंड कांग्रेस के नेता व प्रदेश महामंत्री मदन मोहन शर्मा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने समन भेजा है. उन्हें सोमवार को सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष बतौर गवाह हाजिर होना है. जहां उन्हें इस केस संबंधित सबूत भी उपलब्ध कराना होगा. इस कांग्रेस नेता से वर्ष 2010 में हुए राज्यसभा चुनाव में नोट के बदले वोट मामले में कई तथ्यों पर पूछताछ होगी. समन को इग्नोर करने की या हाजिर होने से इनकार करने पर वारंट जारी करने की चेतावनी दी गयी है. कोर्ट ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया था.

कांग्रेस और झामुमो के कई नेताओं से हो चुकी है पूछताछ

राज्यसभा चुनाव में उद्योगपति केडी सिंह झामुमो के समर्थन के बाद चुनाव में खड़े हुए थे. इस मामले में सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2013 में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले में तत्कालीन कांग्रेस और झामुमो के कई विधायकों से पूछताछ हुई थी. तत्कालीन महगामा के विधायक राजेश रंजन और बड़कागांव के विधायक योगेंद्र साव से सीबीआइ ने पूछताछ की थी. साल 2010 के राज्यसभा चुनाव में विधायक वोट के लिए पैसे तक की डिमांड करते हुए कैमरे में कैद हुए थे.

सीबीआई विशेष कोर्ट खारिज कर चुकी है डिस्चार्ज पिटीशन

वहीं बरही के वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला से भी पूछताछ हुई थी. इन विधायकों ने तब सीबीआई के विशेष कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सीबीआइ के आरोप पत्र में जिन विधायकों का नाम है, उनमें दो विधायकों का निधन भी हो चुका है. इस मामले में धीरज साहू का भी एक ऑडियो-वीडियो सामने आया था. कांग्रेस नेता मदन शर्मा की श्री धीरज से नजदीकी रही है.

Also Read: NEET Paper Leak: केंद्र पर हमलावर हुई झारखंड कांग्रेस, कहा- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही NDA सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें