7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : तय समय पर नहीं शुरू हुई जलापूर्ति योजना तो 9 अगस्त से जल सत्याग्रह

जमशेदपुर : तय समय पर नहीं शुरू हुई जलापूर्ति योजना तो 9 अगस्त से जल सत्याग्रह

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे आम नागरिक : किशोर यादव

जमशेदपुर:

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से 31 जुलाई तक जलापूर्ति शुरू करने की घोषणा की गयी है. लेकिन धीमी गति से चल रहे काम को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि निर्धारित समय सीमा में जलापूर्ति योजना को शुरू कर पाना संभव नहीं है. दूसरी ओर ग्राम विकास संघर्ष समिति ने आह्वान किया है कि यदि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तय समय पर जलापूर्ति योजना को शुरू नहीं कराती है तो 9 अगस्त से जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जायेगा. पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से काम धीमी गति से चल रहा है. हर साल गरमी से पहले तक बन जाने की बात कहती है, फिर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर सो जाती है. विभाग जलापूर्ति योजना को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है. गर्मी में स्थानीय कंपनियों, समाजसेवियों के सहयोग से टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जाता है, अन्यथा लोगों को पलायन करना पड़ जाता. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. जल सत्याग्रह आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जगह-जगह पर बैठक कर लोगों को आंदोलन से जोड़ा जा रहा है. बैठक में श्याम किशोर, जेपी गोस्वामी, कमलेश्वर शाह, सुरेंद्र राय, परमेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें