दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): लोकप्रिय हिंदी दैनिक प्रभात खबर द्वारा मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इनके साथ ही इन्हें गढ़ते हुए इनकी प्रतिभा को निखारने वाले इनके गुरुओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह में किया गया था. इस समारोह में दुर्गापुर महकमा के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के 25 स्कूलों के करीब तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों और इन स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. सोमवार को पश्चिम बंगाल बोर्ड, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों और इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने वाले इनके गुरुओं को भी सम्मानित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम के अतिथियों ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया.
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी-ईस्ट जोन) के डीसीपी अभिषेक गुप्ता,काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ चंदन कोणार, नेपाली पाड़ा हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक डॉ कलीमुल हक़, जीआईएस ग्रुप के एसएस चट्टराज, एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर अंजनी कुमार श्रीवास्तव, एलआईसी दुर्गापुर के सीनियर ब्रांच मैनेजर ए लाहिड़ी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजर (एडमिशन) सुषमा जायसवाल, डीवीसी-डीटीपीएस, अंडाल के जीएम सुधीर कुमार व्यास, गृह प्रवेश के अभिषेक बेलाल, समाजसेवी राकेश भट्टड़ और विनय झा सहित कई गण्य मान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया. कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स और उनके साथबाए उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया. समारोह में आए अभिभावकों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की. विद्यार्थियों के गार्जियंस ने इस कार्यक्रम को बच्चों का मनोबल बढ़ाने वाला बताया.
सम्मान से बढ़ता है बच्चों का उत्साह : डॉ कोणार
काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ चंदन कोणार ने कहा कि बच्चों को प्रतिभा को रिकोगनाईज करने से उनका उत्साह बढ़ता है. उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चो को अपने जूनियर्स का भी ख्याल रखना चाहिए, उन्हें भी मोटिवेट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि प्रत्येक बच्चे में समान क्षमता नहीं होती है. साथ ही वे सभी एक ही समय में एक ही तरह से बड़े नहीं हुए हैं. सभी बच्चो को अपनी क्षमता का सदुपयोग करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको ही हमारे महान भारत का निर्माण करना है. आपका समर्पण और आपकी कड़ी मेहनत ही आपके जूनियर्स के लिए उदाहरण होंगे होगी. आज के बच्चे ही कल हमारे समाज के अभिभावक होंगे. इस मौके पर उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बच्चों और इनके अभिभावकों का अभिनंदन किया. उन्होंने प्रभात खबर को भी इस तरह के शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद कहा.
देश की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए खुद को तैयार करें बच्चे : लाहिड़ी
एलआईसी की दुर्गापुर शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर ए लाहिड़ी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्रभात खबर को इस समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. उन्होंने कहा कि एलआईसी न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में अपनी कुछ विशिष्ट वजहों से जाना जाता है. यह वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. स्वाभाविक रूप से हमारी भी कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां हैं. इस उद्देश्य के पूर्ति के लिए हम प्रभात खबर के इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं. हम मानते हैं कि ये ही बच्चे कल भारत का भविष्य होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि वे सभी भविष्य में अपनी क्षमता के अनुसार देश की सर्वश्रेष्ठ सेवा करेंगे, अपने सामाजिक दायित्व को निभायेंगे. देश के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे. साथ ही अपने माता-पिता, अपने शिक्षक और देश का सिर ऊंचा करेंगे.
Also Read: ””सशक्ति वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड”” से सम्मानित की गयीं 27 महिलाएं