13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अलग-अलग परिवार के घरों में लाखों की चोरी

तीन अलग-अलग परिवार के घरों में लाखों की चोरी

सोनवर्षाराज. प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हाे रहा है. मई माह के बाद जून में भी चोरों के उत्पात से आमजन त्रस्त हो रहे हैं. रविवार की रात भी अज्ञात चोरों के एक समूह द्वारा नगर पंचायत सोनवर्षा के हरिखंड गांव में तीन अलग-अलग परिवार के घरों में लाखों रुपयों के गहने, नगदी, महंगे कपड़े, बर्तन व एक एलसीडी की चोरी कर पूरे गांव में दहशत पैदा कर दिया है. रविवार की रात चोरों ने सबसे पहले हरिखंड गांव के मुकेश गुप्ता के घर को अपना निशाना बनाया. पीड़ित मुकेश गुप्ता की पत्नी अपने बाल बच्चों के साथ एक कमरे में सोई हुई थी. जबकि दूसरे कमरे में ताला लगा हुआ था. चोरों ने बाल बच्चों के साथ सोयी मुकेश गुप्ता की पत्नी के कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे की कुंडी तोड़कर दो बक्सा लेकर बहियार चला गया. जिसके बाद बक्से में रखा एक जोड़ा सोने का बाली, चांदी का दो हाथ की पहुंची, दो पायल, एक चांदी का लॉकेट, एक एलसीडी, तीन सोने की नकमुन्नी एवं कुछ बर्तन लेकर फरार हो गया और खाली बक्सा व कपड़े बहियार में फेंक दिया. चुंकि मुकेश गुप्ता पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. इसलिए घटना के दिन उसकी पत्नी व बच्चे ही घर पर थे. वहां से चोरी करने के बाद चोरों ने गांव के ही मो सद्दाम तथा मो कमाल के घरों को निशाना बनाया. दोनों के घरों का बक्सा अटैची लेकर चोर गांव के ही मो कियाम व मानिकलाल साह के बांसबाड़ी जाकर मंहगे कपड़े, पांच हजार नगदी, एक सोने की नकमुन्नी लेकर बक्सा, अटैची वहीं फेंक फरार हो गया. पीड़ितों में मो कमाल मोहर्रम अपनी पोती की शादी की तैयारी कर रहा था. रविवार को ही उसने एक खस्सी बेचकर पांच हजार रूपये अपनी अटैची में रखा था.फोटो – सहरसा 01 – चोरी के बाद विलाप करती पीड़िता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें