28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयाें की बहाली के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

डीईओ व डीपीओ को दिया आवेदन

जोकीहाट. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकई जोकीहाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुर्तजा उर्फ बबलू के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गांव की गरीब महिलाओं ने रसोईया की बहाली के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है. वहीं विद्यालय भवन के रंग रोगन किये बिना राशि निकासी करने का मामला सामने आया है. सोमवार को पीड़ित महिला, विधवा व विशिस के सचिव, अध्यक्ष सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीइओ के नाम आवेदन लिखकर जांच के उपरांत कार्रवाई की मांग की. सभी ग्रामीण डीईओ के नाम हस्ताक्षरित आवेदन लिखकर विधायक शाहनवाज आलम के सिसौना स्थित आवास पर पहुंचे. पीड़ित महिलाओं को अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति परवेज आलम, समाजसेवी आफाक आलम, सचिव पति समद, कुतुब, शाहनवाज, अनवार, शाहिद, राजा आदि शामिल थे. डीईओ को लिखे आवेदन लेकर विधायक शाहनवाज आलम को दिया. जिसमें प्रधानाध्यापक की मनमानी और विद्यालय को रसातल में पहुंचाने की बात कही. शिकायतें सुनकर विधायक शाहनवाज आलम ने भी जांच के लिए डीईओ के नाम आवेदन अग्रसारित कर दिया. गरीब विधवा महिलाओं ने विधायक को बताया कि रसोईया के रूप में काम करने के एवज में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुर्तजा आलम द्वारा राशि ली गयी है. रसोइयों ने विधायक को रो रोकर बताया कि एक वर्ष पहले हम सबों से राशि ली गयी लेकिन अबतक बहाली नहीं की गयी. थक-हार कर यहां पहुंचे हैं. विधायक ने इस मामले में डीईओ राजकुमार, डीपीओ स्थापना रवि रंजन से मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की बात कही. वहीं चकई गांव के ही आफाक आलम, समद , तबरेज ने दूसरे आवेदन में लिखा है कि विद्यालय भवन के रंग रोगन किए बिना प्रधानाध्यापक ने राशि निकासी कर गबन कर लिया है. लोगों का यह भी कहना था कि विद्यालय में वरीय शिक्षक राशिद आलम हैं लेकिन धौंस दिखाकर उन्होंने पूर्व प्रधानाध्यापक मो. इब्नुल से प्रभार ले लिया. आरोप लगाया कि जब से मुर्तजा प्रधानाध्यापक का प्रभार लिये हैं एमडीएम, पठन पाठन सब चौपट हो गया है. ग्रामीणों ने अविलंब प्रभारी प्रधानाध्यापक मुर्तजा आलम को पद से हटाते हुए किसी अन्य विद्यालय में तबादला की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें