27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा युवक पकड़ाया

मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा युवक पकड़ाया

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ स्थित रविदास चौक के समीप रविवार की शाम सदर अस्पताल के सिटी स्कैन में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कर्मी पटना जिला के शाहपुर निवासी नागेंद्र कुमार ने मोबाइल छीनने के प्रयास को लेकर बाइक सवार दो युवक के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम मोबाइल से बात करते सदर अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही रविदास चौक के समीप पहुंचे कि तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी मेरे मोबाइल को छीन कर भागने लगा. उसी दौरान बाइक पर सवार पीछे बैठे अपराधी को लपक लिया. जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. बाइक पर बैठा दोनों अपराधी सड़क पर गिर गया. जिसके बाद आसपास के लोग जुट गये. जिससे एक अपराधी को पकड़ लिया गया. फिर लोगों की भीड़ ने अपराधी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. उसी भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और लोगों ने पकड़े गये अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 31/28 निवासी मो इरशाद का पुत्र मो इमाम बताया. वहीं भागे हुए अपराधी के बारे में सौरबाजार थाना क्षेत्र के खैर मधुरा गांव निवासी मो सरफराज बताया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस भागे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूने घर का ताला तोड़कर 56 हजार नकद सहित 5 लाख के जेवरात की चोरी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के गंगजला कुंवर टोला निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने सूने घर का ताला तोड़कर 56 हजार नकद सहित 5 लाख के जेवरात की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते 5 जून को आवश्यक कार्य से अपने गांव चले गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने किराएदार को अपने गेस्ट रूम का चाबी देकर उन्हें रात में घर में सोने की बात कही थी. लेकिन रविवार को जब वह वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और उनका किराएदार भी नहीं है. जब किरायेदार से पूछा तो उसने बताया कि वह भी 22 जून को आवश्यक कार्य से पूर्णिया चले गए थे. जो कुछ देर पूर्व ही सहरसा पहुंचे हैं. उसके बाद जब वह अपने घर के अंदर गए तो देखा कि घर में रखा सोने का एक ढोलना, तीन जोड़ी कान का टॉप्स, दो जोड़ी बाली, दो जोड़ा झुमका, 5 पीस सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, एक मंगलसूत्र, एक चेन, चांदी के 9 सिक्के सहित अन्य जेवरात के अलावा गोदरेज में रखा कुल 56 हजार रुपया नगद गायब है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं चोरी के मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन चल रही है. मारपीट व लूटपाट का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 26/35 निवासी विजय यादव की पत्नी चंद्रकला देवी ने अपने पड़ोसी रंजू देवी, दिव्या देवी, नेहा कुमारी, शंभू यादव, सौरभ कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ निजी रास्ते पर लगातार पानी बहाने और रोकटोक करने पर घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने को लेकर मामला दर्ज कराया है. साथ ही मारपीट के दौरान उन्होंने लूटपाट का भी आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें