मुगमा. इसीएल मुगमा क्षेत्र की श्यामपुर बी कोलियरी में सीएमडब्ल्यू ने सोमवार को पीएफ जमा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन व सभा किया. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव जगदीश शर्मा ने पीएफ जमा करने को लेकर केंद्र सरकार के 14 जून के नोटिफिकेशन को मालिकों के पक्ष में तथा मजदूर विरोधी करार दिया. कहा कि वर्ष 1952 के कानून में काटी गयी पीएफ की रकम समय पर जमा नहीं करने पर दंड का प्रावधान था. साथ ही आर्थिक दंड के रूप में मजदूरों के अंशदान का कम से कम 25 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था. अब मालिकों द्वारा पीएफ कभी भी जमा नहीं करने पर मजदूरों का पैसा डूब जायेगा. कहा कि एक्टू पूरे भारत के मजदूरों के साथ खड़ा होकर ऐसे आदेश वापस लेने की मांग को ले आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संजय सिंह, शिव शंकर सिंह, विपिन कुमार, संजीत राउत, मो सलीम, करण सतनामी, सुजीत पांडे, सोहन गोप, अर्जुन नोनिया, निवास, जोशना दास, उषा देवी व अन्य मजदूर शामिल थे.
पंचेत.
सीएमडब्ल्यूयू ने बीसीसीएल सीवी एरिया की बसंतीमाता-दहीबाड़ी कोलियरी के हाजिरी घर के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उसमें नियोक्ता द्वारा इपीएफ अंशदान जमा करने में देर के अलावा एक जुलाई 2024 से चार श्रम कोड बिल लागू करने एवं झारखंड सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दस हजार रुपए लागू करने वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स का विरोध किया गया. मौके पर यूनियन के लक्ष्मी नारायण दास, मनोरंजन मल्लिक, नगेन महतो, माणिक मंडल, बालक चंद्र राजवार, फूलचंद महतो, कुंदन भुइयां, दयामय गोराईं आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है