परवाहा. सोमवार को रानीगंज स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय कलावती नगर में नवीनीकृत प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत की अध्यक्षता में शासी निकाय के सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल ने फीता काटकर प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामसुंदर महतो, राजकुमार साहा, अरुण मंडल मौजूद थे. अतिथि का स्वागत प्रोफेसर शंभु कुमार सिंह ने किया. प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने कलावती डिग्री कालेज के वर्षों का इतिहास उपस्थित अतिथि के समक्ष रखा. कार्यक्रम में प्रो अरुण मंडल, प्रो .सुनील प्रधान, प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार, रूपा रानी, राहुल कुमार मंडल, संजय दत्ता ,बबलू, रमेश साह, सत्यनारायण साह, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है