17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनपटिया और जगदीशपुर में हुए सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल

जिले के चनपटिया और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क हादसों में एक मोची और बढ़ई समेत दो लोगों की मौत हो गयी.

जगदीशपुर/चनपटिया. जिले के चनपटिया और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क हादसों में एक मोची और बढ़ई समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस दौरान एक बाइक पर सवार महिला जख्मी हो गयी. महिला खतरे से बाहर बतायी गयी है. जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुनिया कब्रिस्तान के पास रविवार की रात्रि बेतिया की तरफ से आ रही पिकअप से जमुनिया वार्ड नंबर 6 निवासी सुभाष राम 28 वर्ष को ठोकर लग गयी और इस दौरान उनकी मौत हो गई. जगदीशपुर पुलिस ने सुभाष के शव को बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई और बाद में उसके परिजनों को सौंप दिया. सुभाष की शादी 2021 में गढ़वा टिकुलिया पहाड़पुर थाना में हुई थी. सुभाष एवं सुनीता से दो बच्चे हैं. अर्जुन एवं देवा समेत परिवार के पालन पोषण करने की जिम्मेवारी सुभाष के ऊपर थी. इनके मृत पिता जगदीशपुर चौक पर मोची का काम करते थे. मृत सुभाष के पिता ध्रुव नारायण राम ने बताया कि अब हम लोगों को देखने वाला कोई नहीं है. थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि पिकअप को थाने लाया गया है. ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया है. परिजनों से आवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उधर चनपटिया नगर के ढाढ़ चौक के समीप दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में साठी बसंतपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा की मौत हो गई. वहीं घटना में लौरिया निवासी उनकी बहन सोना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जाती है. स्थानीय लोग घायलों को एम्बुलेंस से चनपटिया सीएचसी में ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार ने दोनों घायलों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान लक्ष्मण शर्मा की मौत हो गई. वहीं घटना में घायल सोना देवी की हालत खतरे से बाहर है. चिकित्सक के मुताबिक उसके कमर में गंभीर चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि लक्ष्मण शर्मा बाइक से अपनी बहन सोना देवी के साथ साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से लौरिया जा रहे थे. रास्ते में चनपटिया ढाढ़ चौक के समीप दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक घटना के बाद बाइक लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोग दूसरे बाइक पर सवार भाई-बहन को ईलाज के लिए सीएचसी में ले आए और पुलिस को घटना की सूचना दी. लक्ष्मण शर्मा की पत्नी की भी करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. लक्ष्मण शर्मा कुमारबाग के पकड़ीहार चौक पर फर्नीचर का काम करते थे. इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष शशिकांत दूबे ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें