13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 को वाल्मीकिनगर में, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

लोकसभा चुनाव बीतने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए निकल रहे हैं.

बेतिया. लोकसभा चुनाव बीतने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए निकल रहे हैं. इस दौरान वे आगामी 27 जून को वाल्मीकिनगर आयेंगे. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अबतक दूरभाष पर मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 27 जून को वाल्मीकिनगर आयेंगे. यहां वे करीब 106 करोड़ की लागत से निर्मित कंवेंशन सेंटर के साथ हीं अतिथिगृह का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वे वाल्मीकनगर में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी दिन पटना वापस भी हो जायेंगे. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. सुरक्षा से लेकर उनके अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें