स्थानीय लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने नशामुक्ति अभियान को लेकर विद्यालय के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि आज के ग्रामीण परिवेश में नशा सेवन करने से घर-परिवार व समाज बर्बाद हो रहा है. नशापान करनेवाले लोगों के घरों में स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अन्य समस्या हो जाती है. इससे तनाव व नशे की वजह से अप्रिय घटना हो जाती है. इससे बचने के लिए हमें नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानना जरूरी है. कार्यक्रम में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत शराब, गुटखा, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया. उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की अधिकतर दुर्घटना होती है. हम सबको इससे बचना होगा और लोगो को भी जागरूक करना होगा. विद्यालय के बच्चों को नशे से दूर रहने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी. श्री रवानी ने बताया कि नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है. लाखों युवा नशे के शिकार हो रहे हैं. वहीं हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहा है. पर इसे रोका जा सकता है. मौके पर बीडीओ सावित्री कुमारी, डॉ निशंक नइश्रम, प्रधानाध्यापक दिलेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार व गौतम पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है