22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में बीमारी से बचने के लिए सतर्कता बरतें

बरसात में बीमारी से बचने के लिए सतर्कता बरतें

बरसात के पहली बारिश से होनेवाले बीमारी से बचने के लिए व्यक्तिगत तौर पर व्यक्ति को सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह बात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ गौतम कुमार यादव ने कही. श्री यादव ने बताया कि सतर्कता बरतने से बीमारी कम होती है. इसके लिए उन्होंने बरसात के दिनों में घरों के आसपास पानी जमा न होने दे, घरों में रखे गुलदस्ते, टीवी में लगे पर्दे व दरवाजे व खिड़की में लगे पर्दे को हमेशा साफ रखने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि यह इसलिए जरूरी है कि क्योंकि बरसात के दिनों में इनमें मच्छर घुसे रहते हैं. मच्छर के काटने से कई तरह की बीमारी की आशंका बनी रहती है. उन्होंने लोगों को घरों में साफ-सफाई के अलावा सोखता व नाली की सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने तथा जल जमाव होने से रोकने की बात कही. इससे मलेरिया, डायरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है. वहीं बरसात के दिनों में खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने तथा ताजा व पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें