24 जून- फोटो- 9- घटना के बाद सोनवर्षा ओपी परिसर में लगी लोगों की भीड़ नावानगर. आंधी-पानी के दौरान सोमवार को एक ही इलाके के अलग-अलग जगहों पर प्रकृति कहर ठनका के रूप में गिरा. जिसकी चपेट में आने से दो किशोरों समेत तीन जानें चली गईं. जबकि दो लोग झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए. यह वारदात नावानगर थाना अंतर्गत सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मणियां और सारा गांव में हुई. मृतकों में सारा गांव निवासी मिथिलेश साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व उसी गांव के धर्मदेव राम का 19 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार तथा भोजपुर जिला अंतर्गत अगियांव थाना क्षेत्र के अमेहता निवासी संतोष यादव का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं. अंकित कुमार अपने गांव से मणियां गांव स्थित अपने ननिहाल आया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दी. जानकारी के अनुसार तीनों आंधी पानी आने पर बगीचा में आम चुनने के लिए गये थे. इसी बीच मणिया में एक जगह तथा सारा में दो जगह ठनका गिरा गया. इस घटना में अंकित के साथ आम बीनने गई उसकी ममेरी बहन प्रियंका कुमारी तथा प्रिंस कुमार के साथ आम चुनने गया बबलू चौबे का 6 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसको लेकर यूडी केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से देय अनुग्रह राशि मुहैया कराई जा सके. गांवों में पसरा मातम ठनका से दो किशोरों समेत हुई तीन लोगों की मौत के बाद सारा व मणियां गांव में मातम पसर गया है. घरों से निकल रहे महिलाओं के करुण क्रंदन से वहां पहुंचे ग्रामीणों का कलेजा फट रहा था. जबकि पीड़ित परिवार के लोगों की हालत खराब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है