27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 जून से 8 जुलाई तक स्टील, इस्पात, जनशताब्दी समेत 60 ट्रेनें रद्द

हावड़ा से खड़गपुर रूट के बीच होने वाले विकास कार्य को लेकर एक साथ 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट व कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के कार्य के कारण ट्रेनों को किया गया रद्द

जमशेदपुर :

हावड़ा से खड़गपुर रूट के बीच होने वाले विकास कार्य को लेकर एक साथ 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट व कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के कार्य के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग किये जायेंगे.

इन ट्रेनों को रद्द किया गया1. हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस2. हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस3. संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस4. हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस5. हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस6. हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस7. पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस8. शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस9. शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस10. पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस11. शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस12. भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस13. रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस14. टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस15. एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस16. शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस17. जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस18. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस19. पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस20. हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस21. पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस22. शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस23. हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस24. बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस25. बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल26. संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस27. शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस28. शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस29. बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस30. बादामपहाड़ – राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस31. अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल32. सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल33. एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला एक्सप्रेस34. अगरतला-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस35. रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस36. उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस37. शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस38. पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस39. संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस40. हावड़ा-गतसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस41. कामाख्या-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस42. एलटीटी मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस43. मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस44. एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन एक्सप्रेस45. पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस46. सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस48. एलटीटी मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस49. शालीमार-एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस50. पुरी-शालीमार एक्सप्रेस51. शालीमार-पुरी एक्सप्रेस52. संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस53. शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस54. संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस55. तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेसडायवर्ट1. सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

2. डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

3. न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

4. गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

5. सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

6. एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

7. कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

8. सिकंदराबाद-सिलचर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

9. एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

10. एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

11. 08 जुलाई को शुरू होने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण1. 1 जुलाई को शुरू होने वाली हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22:30 बजे रवाना होगी.

2. 2 जुलाई को शुरू होने वाली बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22:00 बजे/चक्रधरपुर से 20:35 बजे रवाना होगी.

3. 30 जून को शुरू होने वाली हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06:00 बजे रवाना होगी.

4. हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 1 जुलाई को शुरू होने वाली 06:45 बजे रवाना होगी.

5. हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 1 जुलाई को शुरू होने वाली 07:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

6. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जुलाई को शुरू होने वाली 07:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

ट्रेनों का अल्पावधि समापन/अल्पावधि आरंभ1. 6 से 8 जुलाई तक शुरू होने वाली भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.

2. आद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.

3. भंजपुर-शालीमार-भंजपुर विशेष यात्रा 06 जुलाई और 07 जुलाई को शुरू होने वाली खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें