जमुई सदर अस्पताल परिसर स्थित रोगी पंजीकरण काउंटर सोमवार को बंद रहने के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी कक्ष के समीप पर्चा काटने का वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी, लेकिन भीड़ अधिक रहने के कारण लोग परेशान दिखे. बताया जाता है कि ओपीडी के लिए पर्चा काटने वाले कर्मी विभागीय प्रशिक्षण कार्य में शामिल होने पटना गये थे. जिस कारण पंजीकरण काउंटर बंद था. इसके उपरांत इमरजेंसी कक्ष के समीप पर्चा काटने का विकल्प व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को पंजीकरण काउंटर पर कार्यरत कर्मी प्रशिक्षण में चले जाने के कारण रोगी पंजीकरण काउंटर बंद है. वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है मंगलवार से पंजीकरण काउंटर शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है