13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटरफॉल नहाने आए युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक गंभीर

युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक गंभीर

हरणी पंचायत स्थित झरना में नहाने आए थे युवक, लौटते वक्त पूर्णा खैरा के समीप हुआ हादसा

फोटो 6 घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत घायल.

प्रतिनिधि, खैरा

प्रखंड क्षेत्र के हरणी पंचायत स्थित झरने में स्नान करने शेखपुरा से आए युवकों का वाहन सोमवार दोपहर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी युवक स्नान कर वापस लौट रहे थे. इस हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार सभी युवक शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं तथा वह हरणी स्थित झरने में स्नान करने आए थे. जिस वक्त वह सब शेखपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान पूर्णा खैरा गांव के समीप यह हादसा हुआ है. हादसे में शेखपुरा जिले के चितौरा निवासी शुभम कुमार, पिता सुजीत सिंह, शेखपुरा जिले के कुशहरी निवासी सौरभ कुमार, पिता श्रवण सिंह तथा शेखपुरा जिले के ही रामपुर शिंदे निवासी सौरभ झा, पिता जयराम झा घायल हो गया. युवकों ने बताया कि वह सभी हरणी स्थित झरने में नहाने आए थे, सभी जब लौट रहे थे तभी उनकी कर पूर्णा खैरा के समीप अनियंत्रित हो गई और सड़क के दाहिने किनारे पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पेड़ को तोड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में कूद गई. इसमें कार के परखच्चे उड़ गये. हालांकि युवक भाग्यशाली रहे कि उन्हें अत्यंत गंभीर चोटें नहीं आई. घटना में शुभम कुमार और सौरभ कुमार को गंभीर चोट आई है तथा दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि श्रवण झा को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें