14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 5586 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा सवा लाख पंजी

जिले के 5,586 आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 प्रकार की पंजी विभाग द्वारा दी जाएगी. 28 बाल विकास परियोजनाओं को उक्त पंजी उपलब्ध करा दी गयी है.

मोतिहारी.जिले के 5,586 आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 प्रकार की पंजी विभाग द्वारा दी जाएगी. 28 बाल विकास परियोजनाओं को उक्त पंजी उपलब्ध करा दी गयी है. बता दें कि वैसे केंद्र की सेविका जिसके अगल-बगल के केंद्र किसी कारण से संचालित नहीं हो रहे है व विभागीय लपेटे में है वैसे केंद्र के पंजी का उठाव टैग कर संचालित होने वाली सेविका करेगी. आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी पंजी को सेविका को केंद्र पर ही रखना है. यहां बता दे कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजी परियोजना को वेंडर के माध्यम से दिया जा रहा है. तथा वेंडर बाजार मूल्य से अधिक का बिल बनाकर विभाग से राशि का उठाव कर रहा है जिसकी जांच आवश्यक है.

इन पंजियों का होगा केंद्र पर वितरण

सवेक्षण पंजी, सेविका-सहायिका उपस्थिती पंजी, बच्चों की उपस्थिती पंजी, क्रय पंजी, भंडार सह खाद्याण सह वितरण पंजी, भंडार पजी, टीएचआर पंजी, वृद्वधि निगरानी पंजी, टीकाकरण पंजी, निरीक्षण पंजी, सामाजिक अंकेक्षण पंजी, अन्नप्रासन पंजी, गोदभराई पंजी, पीएमएमवीवाई पंजी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान पंजी, एनआरसी रेफर पंजी व सादा पंजी शामिल है. इसके अलावे आकांक्षी जिलो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर संधारित की जाने वाली अतिरिक्त पंजी भी है जिसमें एसएजी योजना से सबंधित क्रय पंजी, एसएजी योजना से संबधित भंडार सह खाद्यान सह वितरण पंजी व एसएजी योजना से संबधित टीएचआर पंजी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें