कान्हाचट्टी. भाकपा माले ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड निर्माण मजदूर यूनियर के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गिरी, भाकपा माले के जिला सचिव मनोज प्रजापति उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन के बाद बीडीओ को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें बेंगोकला पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित कर विकास कार्य तेज करने, मनरेगा से संचालित योजनाओं में जेसीबी से काम बंद व मजदूरों को रोजगार देने, मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपये मजदूरी लागू करने आदि मांग शामिल हैं. अतिथियों ने कहा कि मांगों पर अविलंब कार्य नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. आवेदन की प्रतिलिपि विधायक विनोद कुमार सिंह को भी दी है. संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष भवेश सिंह ने किया. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है