गिद्धौर. थाना क्षेत्र के लुब्धिया गांव निवासी दिनेश यादव का अपहरण कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही एक परिवार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घायल दिनेश का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. भुक्तभोगी ने बताया कि शनिवार की देर रात अपने घर के बरामदा में सो रहे थे. इस बीच एक व्यक्ति ने मुझे उठाया और चापानल से पानी लाने के लिए बाल्टी मांगा. मैं जब उसकी मदद के लिए उठा, तो मुझे वह व्यक्ति चापानल के पास ले गया, जहां पहले से दो लोग मौजूद थे. उन्होंने मुझे धमकी देकर बाइक पर जबरन बैठा लिया और जंगल की तरफ ले जाने लगे. विरोध करने पर बेरहमी से पीटा और जान मारने की नीयत से हमला किया. किसी तरह जंगल मे छिप कर अपनी जान बचाई. सुबह ग्रामीणों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया. भुक्तभोगी ने बताया कि गांव के ही एक परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है. घटना काे अंजाम उन्हीं लोगों द्वारा दिया गया हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनेश के आवेदन के आधार पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है