गिद्दी (हजारीबाग). कंजगी गांव में सोमवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोटन सेवा के बाद पुजारी ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. इसका उदघाटन आजसू नेता तिवारी महतो, मुखिया करन बेदिया, पंसस लालचंद बेदिया ने किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि कंजगी गांव में पिछले कई वर्षा से मंडा पर्व मनाया जा रहा है. मंडा आस्था का पर्व है. यह झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. बंगाल की महिला छऊ नृत्य कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने अंगारों में शिवभक्ति का परिचय दिया. इस अवसर पर डेगन बेदिया, शेखर बेदिया, लोकनाथ बेदिया, विरेंद्र यादव, अमर बेदिया, कुलदीप बेदिया, जयनंदन गोप, कुलेश्वर गोप, संजीत गोप, मनोज गोप, गोपाल बेदिया, कुलेश्वर बेदिया, बालगोविंद बेदिया, चंद्रशेखर बेदिया, इंद्रेश बेदिया, शिवदेव बेदिया, राजू बेदिया, सुचित गोप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है