25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, नशा सेवन के रोकथाम पर चर्चा

समाज के युवा वर्ग में नशें की चपेट में आ रहे हैं. नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर डुमरी थाना परिसर में समाज के प्रबुद्ध जनों व जनप्रतिनिधियों को अपनी भूमिका निभाने को लेकर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

डुमरी. समाज के युवा वर्ग में नशें की चपेट में आ रहे हैं. नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर डुमरी थाना परिसर में समाज के प्रबुद्ध जनों व जनप्रतिनिधियों को अपनी भूमिका निभाने को लेकर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान नशामुक्ति अभियान व अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की. एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के मुख्य द्वार पर एक-एक सुझाव पेटी लगायी जायेगी. इसमें कोई भी उक्त विषयों पर अपना सुझाव दे सकता है. जानकारी व सुझाव देने वाला चाहे तो अपनी पहचान गुप्त भी रख सकता है. कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच अच्छे रिश्ते रहने व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से ही नशामुक्ति अभियान को सफल किया जा सकता है. थाना में अपनी शिकायत लेकर आने वालों से थाना के अधिकारी अच्छे व्यवहार करेंगे. एसडीओपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि आप वर्दी में नहीं होते हुए भी पुलिस हैं. शिकायत पर तीन दिनों के अंदर करवाई की जायेगी. आज नशे की बढ़ती लत से कई घर व जिंदगी तबाह हो रही है. आज की युवा पीढ़ी सूखे नशे की और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. सूखा नशा किसी भी रूप में घातक है. नशा कोई भी हो वे आपकी पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है. डुमरी में कई तरह के नशे के सेवन की शिकायत मिल रही है. जल्द ही उस गिरोह को पकड़ा जाएगा. बैठक में डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, कांग्रेस के वरीय नेता महेश भगत, गंगाधर महतो, सरफराज अहमद गुड्डू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें