कटिहार. प्रत्येक सोमवार की भांति इस सोमवार को भी नगर निगम मेयर उषा देवी अग्रवाल अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के दौरान फरियादियों की फरियाद सुनी. सोमवार को अलग-अलग वार्ड के करीब 37 लोगों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, सड़क व नाला निर्माण बिजली पोल व लाइट, रास्ते व अतिक्रमण से जुड़े विवाद आये, नाला साफ सफाई एवं अन्य मामलों को लेकर भी लोगों ने अपनी बात रखी. इस दौरान वार्ड नंबर 43 के डहेरिया में रास्ता का मामला छाया रहा. वार्ड नंबर 43 डेहरिया के पंकज कुमार गुप्ता की ओर से लायी गयी रास्ते का मामले का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि उनके मुहल्ले से निकलने वाली रास्ते काफी संकरी होने के कारण उनलोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसा इसलिए कि उनके मोहल्ले के मुख्य द्वार पर जिनके द्वारा जमीन क्रय की गयी है. वहां पर उनके द्वारा सभी जमीन को घेर लिया गया है. बार बार आग्रह करने के बाद भी जगह नहीं छोड़ने के कारण माेहल्ले से बाहर निकलने में मरीजों को भी काफी परेशानी होती है. साथ उन्होंने शिकायत किया कि कुछ वर्ष पूर्व बनी सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण उनलोगों को रास्ता बदलकर मुख्य सड़क पर आने की मजबूरी बन गयी है. जिस पर मेयर द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने सीओ को आवेदन देकर मामले को अवगत कराने की बात कही. मौके पर नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड अठारह के पार्षद कुमारेंद्र प्रताप सिंह मोनू एवं वार्ड 44 के पार्षद आरती देवी भी मौजूद थीं. महापौर के द्वारा पिछले जनता दरबार में आये सभी आवेदनों की समीक्षा भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है