19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिनों से एक्सरे मशीन खराब, निराश होकर लौट रहे मरीज

19 जून से ही एक्सरे मशीन का डीआर है खराब

कटिहार. सदर अस्पताल का एक्स-रे मशीन पिछले छह दिन से खराब पड़ा हुआ है. पिछले छह दिन से सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक्सरे की सेवा नहीं मिल पा रही है. इससे गरीब मरीज काफी परेशान है. आर्थिक स्थिति से मजबूत मरीज अपना एक्सरे बाहर करा लेते हैं. पर गरीब मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मरीज अस्पताल पहुंचकर मशीन सही हुआ या नहीं इसकी जानकारी लेते हैं. फिर वापस चले जाते हैं. बता दे कि पिछले 19 जून से ही एक्सरे मशीन का डीआर खराब पड़ गया है. यह मशीन एक्सरे की तस्वीर जिसमें आती है. वह कैसेट बोर्ड है जो खराब पड़ गया है. जिस कारण से पिछले 19 जून से सदर अस्पताल में मरीजों को एक्सरे की सेवा नहीं मिल पा रही है. सोमवार को मरीजों की अत्यधिक भीड़ रही. लेकिन एक्सरे खराब रहने के कारण मरीजों को सोमवार के दिन भी बिना एक्सरे कराये बगैर बैरंग घर वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. सोमवार को भी कई मरीज ऐसे पहुंचे जो पिछले दिनों अपना जांच डॉक्टर से कराये थे. जिन्हें एक्स-रे करने की सलाह दी गयी थी. लेकिन उनका एक्सरे सोमवार के दिन भी नहीं हो पाया. जिससे वह काफी निराश होकर घर वापस लौट गये. मरीजों की माने तो सदर अस्पताल प्रशासन की ओर एक्सरे को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. जो नहीं हो पाई है. यदि कोई वैकल्पिक व्यवस्था रहती तो इससे मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती. एक्सरे के लिए पहुंचे मरीज महेंद्र सिंह, गौरी देवी, पिंटू कुमार आदि ने कहा कि सदर अस्पताल जिला अस्पताल होने के नाते यहां की सेवा सही नहीं है. पिछले छह दिन से एक्सरे मशीन खराब पड़े हुए हैं. लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. इसलिए बाहर से आने वाले मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. मरीज गौरी देवी ने कहा कि हम शिशिया से आए हुए हैं. जिन्हें डॉक्टर ने हाथ में सूजन देखने के बाद एक्सरे करने की सलाह दी. लेकिन अस्पताल में एक्सरे ही नहीं हो रहा है. ऐसे ही कई मरीज ने डॉक्टर से दिखाने के बाद एक्सरे नहीं होने पर अपनी नाराजगी जाताया.

कहते हैं टेक्नीशियन

इधर एक्सरे टेक्नीशियन ने बताया कि एक्सरे का डीआर खराब हो जाने के कारण मरीज का एक्सरे नहीं हो पा रहा है. इसे ठीक करने के लिए पटना ले जाया गया. लेकिन वहां पर ठीक नहीं हो पाया. इसे ठीक करने के लिए बैंगलोर भेजा गया है. जल्द डीआर सही होने पर मरीज की एक्सरे की सेवा शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इसमें दो-तीन दिन और लगने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें