25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से यूनिफॉर्म में शहर में दिखेंगे निगम के कर्मी

आदेशपाल सफेद पैंट शर्ट तो महिला कर्मी को हरा रंग का साड़ी सेट दिया गया

कटिहार. नगर निगम सफाई कर्मचारी सहित अन्य साढे़ पांच सौ चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अब शहर में यूनिफॉर्म में दिखायी देंगे. इन्हीं अलग-अलग रंगों के यूनिफॉर्म के आधार पर शहर के लोग अब जान पायेंगे कि कौन कर्मचारी किस पद पर कहां के हैं. मंगलवार को नगर निगम के प्रशाल में महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में करीब साढ़े पांच सौ चतुर्थवर्गीय कर्मियों के बीच पोशाक वितरण किया गया. कर्मियों में चालक, आदेश पाल, सफाई कर्मी कुली को दो-दो सेट शर्ट पैंट दिया गया. महिला कर्मियों को दो सेट में साड़ी, साया और ब्लाउज सेट उपलब्ध कराया गया. आदेश पाल को सफेद रंग का पैंट व शर्ट, सफाई कर्मी को नेवी ब्लू, जमादार को काला रंग का पैंट शर्ट, कूली को खाकी, चालक को स्लेटी कलर में दो सेट में ड्रेस उपलब्ध कराया गया. मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि निगम की ओर से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दिया गया है. मंगलवार से ही कर्मचारी अपने अपने ड्रेस में कार्य करेंगे. एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेयर के कार्यकाल में पहली बार अधिक संख्या में कर्मचारियों को ड्रेस दिया गया है. यह हर साल मिलने वाला है. मौके पर उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, नगर प्रबंधक विनय कुमार, एसडीओ अमर झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, सचिव आदित्य कुमार झा, स्थायी सशक्त कमेटी के सदस्य मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष, प्रताप सिंह मोनू, दिनेश कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद थे. ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें