23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर रील बना रहे युवकों का पुलिस ने काटा चलान

हेलमेट नहीं पहनने की वजह से पुलिस ने लगाया छह हजार का जुर्माना

कोढ़ा. गेड़ाबाड़ी बाजार में यूट्यूब के लिए तीन युवकों द्वारा रील बनाया जा रहा था. तीनों युवकों को रील बनाना काफी महंगा पड़ गया. रील (वीडियो) बनाने के दौरान बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी और मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुंचकर तीनों युवक जो एक ही बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे धर दबोच लिया और पूछताछ करते हुए छह हजार रुपये का चलान काट दिया. जी हां कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगाढ़ा ग्राम निवासी वार्ड संख्या नौ के तीन युवकों सद्दाम, सोनू, बाबुल अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर एक बाइक पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी बाजार पहुंचकर गेड़ाबाड़ी बाजार में यूट्यूब के लिए रील बनाने लगे. रील बनाने के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और जाम की स्थिति पैदा हो गयी. कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर एक ही बाइक पर तीनों युवकों द्वारा बीच बाजार में सड़क पर रील बनाये जाने पर तीनों युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया, जहां पुलिसिया पूछताछ के बाद एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होने हेलमेट नहीं पहनने आदि को लेकर छह हजार रुपये का चालान काटा गया. ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरीके से युवकों के द्वारा बीच बाजार में वीडियो बनाया जा रहा था. इससे कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. ऐसे युवकों को बीच बाजार में जहां हर वक्त छोटी व बड़ी वाहनों का आवाजाही होती है. वहां पर वीडियो नहीं बनना चाहिए अगर उन्हें वीडियो बनाने का ज्यादा ही ख्वाहिश है तो गांव ग्राम में बनाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें