फुसरो. बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को फुसरो के ढोरी ग्राउंड स्थित कौशल विकास केंद्र में छात्राओं के लिए चित्रांकन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और इससे दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर सेंटर इंचार्ज शक्ति कुमार सिंह, पायल कुमारी, रेखा देवी सहित छात्राएं मौजूद थे.
नावाडीह.
मादक द्रव्य की रोकथाम के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलामू से साइकिल रैली निकाली गयी और बेलवातर, बखरी,तुरी टोला, दर्जी मोहल्ला, कोड़ाडीह भ्रमण किया. बच्चों ने ज्ञान बढ़ाना है, घर घर से नशा दारू भगाना है, नाय चलतो नाय चलतो, गांजा-दारू नाय चलतो आदि नारे लगाये. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक नारायण कुमार महतो, ललन कुमार, फलजीत महतो, सखी चंद महतो सहित कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है