कथारा-जारंगडीह. रविवार की शाम को कथारा क्षेत्र के जारंगडीह, खेतको स्थित दामोदर नदी तट पर नदी शुद्धिकरण तथा संध्या आरती का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य सहित अन्य लोग शामिल हुए. संध्या आरती से साड़म से आये पुरोहित दिलीप तिवारी, अमित पांडेय, सुमित पांडेय, विक्रम तिवारी व सुजीत पांडेय ने नदी जल को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुद्धिकरण किया. इसके बाद यजमान रवि कुमार तथा वरुण कुमार के सहयोग से श्रद्धालुओं को देव कथा सुनायी गयी. संध्या आरती में श्रद्धालुओं द्वारा नदी तट पर 501 दीये जलाये गये. शिव मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में खीर भोग का वितरण किया गया. साथ ही मंदिर प्रांगण में रात में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन स्थानीय निवासी लखन चौहान की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. कीर्तन मंडली में लखन चौहान, रामवती राम, मदनलाल श्रीवास्तव, बच्चन,गुड्डू, अनिल, प्रकाश आदि शामिल थे. मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, मनोज तिवारी, अशोक ओझा, मुकेश सिंह, रवि कुमार, बबन कुमार, पंकज कुमार, नितिन राम, विकास कुमार, जितेन्द्र कुमार, किशुन राम, वीरेंद्र चौहान, अशोक मंडल, धीरज बरनवाल, रोशन कुमार, सीमा कुमारी, अंशी कुमारी, रामजी कुमार, रिंटू सिंह, योगेंद्र प्रसाद, किशुन राम महतो, संजय कुमार प्रसाद, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है