राउरकेला. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून योजना में लाभुकों को पीडीएस सामग्री का नि:शुल्क वितरण राशन डीलरों की ओर से किया जाता है. इसके एवज में उन्हें कमीशन भी प्रदान किया जाता है. लेकिन सुंदरगढ़ जिले के राशन डीलरों को 31 महीनों का कमीशन अभी तक नहीं मिल पाया है. जिससे अखिल भारतीय डीलर्स फेडरेशन के ओडिशा शाखा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तथा राज्य के आपूर्ति विभाग के मंत्री से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया है. जिस पर मुख्यमंत्री व आपूर्ति मंत्री ने इस बाबत उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
26 जिलों में दिया गया कमीशन, चार जिले के डीलरों का अटका
इस मुलाकात में बताया गया है कि डीलरों का बकाया कमीशन की राशि प्रदान करने को लेकर राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के मुख्य महाप्रबंधक हृदयानंद कर ने सभी जिलाें के आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया था. जिसमें राज्य के 26 जिलों के राज्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियाें ने डीलरों की कमीशन राशि प्रदान कर दी है. लेकिन सुंदरगढ़ जिले के डीलरों को कमीशन की राशि अभी तक नहीं दी गयी है. जिसमें अलग-अलग बहाना बनाकर कमीशन देने में टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.
जल्द कमीशन भुगतान का भरोसा मिला
आपूर्ति विभाग की इस मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय डीलर्स फेडरेशन ओडिशा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष नगेंद्रनाथ जेना, उपाध्यक्ष दत्तहरि सामल, रंजन कुमार नाथ,वासुदेव बेहरा, प्रदीप कुमार दास ने मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. इसी प्रकार राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति, विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्णचंद्र पात्र से भी मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया गया. जिस पर मुख्यमंत्री समेत आपूर्ति मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों को कमीशन की राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है