डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में छात्र परिषद का हुआ गठन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया. छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने वोटिंग के माध्यम से स्कूल प्रेसिडेंट के साथ ही वाइस प्रेसिडेंट व अलग-अलग हाउस के सदस्यों व पदाधिकारियों का भी चयन किया. इस दौरान प्रभजोत सिंह को प्रेसिडेंट जबकि शाहान का चयन वाइस प्रेसिडेंट के लिए किया गया. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की प्रमुख ललिता चंद्रशेखर, सचिव अनिता रामकृष्णा, कोषाध्यक्ष भुवना कृष्णन, संयुक्त कोषाध्यक्ष अरुणा रवि, प्रिंसिपल गुरप्रीत भामरा, वाइस प्रिंसिपल सुपर्णा राय समेत अन्य ने सभी सदस्यों को उनके पद व कर्तव्य की शपथ दिलायी. — अलग-अलग हाउस की इन्हें दी गयी जिम्मेदारी रुबी हाउस कैप्टन – श्रेयस सत्यदीप वाइस कैप्टन : शिवम खिरवाल — एमरेल्ड हाउस कैप्टन : आयशा कुमारी वाइस कैप्टन : नंदिनी शर्मा — सफायर हाउस कैप्टन : तुषार अग्रवाल वाइस कैप्टन : ओम कुमार झा —- टोपाज हाउस कैप्टन : आशुतोष सहाय वाइस कैप्टन : कुणाल सिंह —- डिसिप्लीन मिनिस्टर : प्रवीर कश्यप कल्चरल मिनिस्टर : प्रियंका महतो स्पोट्स मिनिस्टर : आयुष राज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है