कटिहार. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अलेकर से पीयू के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान स्नतकोत्तर की उपाधि लेने के पांचवें दिन गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ स्वेच्छा सिंह डीएस कॉलेज पहुंची. सोमवार को प्राचार्य कक्ष में वरीय शिक्षक डॉ विलास कुमार झा, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, डॉ एए ओंकार समेत अन्य ने उनका पूरजोर स्वागत किया. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार एवं डॉ एए ओंकार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वेच्छा सिंह डीएस कॉलेज से वर्ष 2022 के अगस्त माह में आयोजित स्नातकोत्तर परीक्षा 2021 में ग्रेड प्लस बहुत अच्छा के साथ उत्तीर्ण की है. जिसको लेकर पीयू में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह 20 जून को राज्यपाल सह कुलाधपति राजेन्द्र विश्वनाथ आलेकर के द्वारा उपाधि प्रदान की गयी. प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने डीएस कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा से प्रेरणा लेकर पढ़ाई करने की अपील की. जिससे हर वर्ष इसी तरह कॉलेज के छात्र- छात्राओं को गोल्ड मेडल्सिट की श्रेणी में अपना स्थान पक्का कर सकें. इस मौके पर अन्य शिक्षकों ने गोल्ड मेडलिस्ट स्वेच्छा सिंह को भविष्य में बेहतर करने की कामना की.
फलका की बहू मैथली विषय में विश्वविद्यालय में टॉपर बनी
फलका. लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती, हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती जलते हुए चिराग ने आंधियों से यह कहा उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती. जी हां यह शायरी जिले के फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के झगरुचक गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक विमल किशोर झा की बहू कुमार जय वर्धन की पत्नी अर्चना कुमारी पर सटीक बैठती है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजवेट स्नेकत्तर में पूर्णिया विश्वविद्यालय में मैथली विषय पर टॉपर बन कर समूचे कटिहार जिला सहित पूरे प्रखंड का नाम रोशन कर दिया. पिछले दिनों पूर्णिया में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आलेंकर ने प्रस्सति पत्र व गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया. सम्मान पाकर अर्चना कुमारी सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है. अर्चना पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती है. इसके कारनामे से पति सहित बड़े जेठ कुमार हर्षवर्धन काफी खुश है. अर्चना कुमारी के इस उपलब्धि पर पंचायत की मुखिया भारती कुमारी, जिला पार्षद गायत्री देवी, रीता साह, प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह, उप प्रमुख नेहा परवीन, जिला परिषद गायत्री कुमारी, रीता साह, स्थानीय मुखिया भारती कुमारी, निभा देवी, चंदना झा, पुष्पा इमरान, प्रीति पटेल, राजू नायक, अब्दुल माजिद, राजेश रंजन, बिनोद मिर्धा, महेंद्र प्रसाद साह, हृदय नरायन यादव, समाज सेवी गौतम मालाकार, गुड्डू झा, भूलन झा, पंचायत की शिक्षाविद गणमान्य लोगों ने अर्चना कुमारी व उनके परिजनों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है