21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जिप अध्यक्ष के भाई की लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, बालक घायल

पूर्व जिप अध्यक्ष के भाई की लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, बालक घायल

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में लाईसेंसी पिस्टल से चली गोली में एक तीन वर्षीय बालक हो गया. घटना सोमवार के शाम करीब चार बजे की है. घायल बालक की पहचान गांव के राजेश कुमार यादव के पुत्र कवियांस कुमार के रूप में हुई. आनन-फानन पीड़ित परिजनों ने समीपवर्ती सोनवर्षा के निजी क्लीनिक में घायल बालक को इलाज के भर्ती कराया. उक्त निजी क्लीनिक में घायल बालक इलाजरत है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार टोल फ्री नंबर पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में देर शाम तक जुटे हुए थे. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व जिप अध्यक्ष श्वेता भारती का भाई शिक्षक भुपेंद्र यादव के शिक्षक पुत्र अमित प्रकाश उर्फ पिंटू के लाइसेंसी पिस्टल ट्रायल फायर के लिए डीलर दीपनारायण यादव के पुत्र नरेश कुमार इनसे हंसी मजाक में छीना झपटी कर रहे थे, इसी दौरान पिस्टल फायर हो गया एवं समीप ही खेल रहे उक्त बालक के जांघ में गोली लग गयी. गोली लगने से घायल हुए बालक को देख उक्त स्थल पर अफरातफरी मच गयी. मामले को दबाने की नियत से आनन फानन उसे इलाज के लिए उक्त निजी क्लीनिक भिजवाया गया. लेकिन इसी दौरान घायल बालक का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया. सूचना पर हरकत में आई पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी. लेकिन ग्रामीण उक्त मामले में पुलिस को कुछ भी बताने से परहेज़ करते नजर आए. हालांकि घायल बच्चे के पिता राजेश कुमार यादव ने फोन कर बेलदौर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी देते हुए कहा की स्वर्गीय भूपेंद्र यादव के पुत्र अमित प्रकाश उर्फ पिंटू अपने मचान पर गांव के ही डीलर दीपनारायण यादव के पुत्र नरेश यादव एवं कुछ अपने और साथियों के साथ दहशत फैलाने के नियत से अपने लाइसेंसी पिस्टल में गोली भरकर फायर कर रहे थे. इसी दौरान की समीप ही खेल रहे उनके पुत्र को पिस्टल से निकली गोली लग गई जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना से पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है तो वहीं गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें