परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर में दूसरे दिन भी कुछ ग्रामीणों ने पहुंचकर हंगामा किया. बताया गया कि लोगों ने स्कूल के अंदर प्रवेश कर वहां पहुंचे छात्र-छात्राओं को घर भगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. जानकारी के मुताबिक कक्षा नौवीं और दसवीं का मासिक परीक्षा होनी परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने और ग्रामीणों की कार्यशैली से आक्रोशित होकर उच्च वर्ग के छात्र-छात्रा सड़क पर उतर आए और मड़ैया जमालपुर पथ को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर मड़ैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने मौके पर पहुंच छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया और बाद में सभी को विद्यालय लेकर पहुंचे और फिर छात्रों ने मासिक परीक्षा में भाग लिया. लेकिन अन्य वर्गों का संचालन सोमवार को भी पूरी तरह से ठप रहा इधर बीईओ रेणु कुमारी भी विद्यालय पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकल पाया. ग्रामीणों का कहना था की विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हटाया जाय. इधर विद्यालय के प्रधान ने पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें कुछ ग्रामीणों के विरुद्ध विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई एवं सुरक्षा की मांग की गई है वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ लगातार वार्ता कर रहे हैं विभाग के अधिकारियों से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है