19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : ट्रक के धक्के से साइकिल क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार

बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी के समीप हुई घटना

बांका.

बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी के समीप रविवार की रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. हालांकि इस घटना में साइकिल सवार बाल-बाल बच गया. साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार कटोरिया रोड स्थित शिव मुहल्ला निवासी शीतल कुमार साह बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घटना स्थल के समीप कटोरिया की तरफ से बांका की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. इससे साइकिल का रिम आदि टूट गया. हालांकि साइकिल सवार बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा.

ऑटो के धक्के से स्कूटी सवार छात्र जख्मी, रेफर

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव स्थित मस्जिद के समीप ऑटो के धक्के से स्कूटी सवार एक छात्र जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी रंजीत पंडित का पुत्र बिट्टु कुमार परीक्षा देने के लिए एलएन कॉलेज शाहपुर गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था. तभी मस्जिद के समीप सामने से आ रहे ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर उसकी स्कूटी में धक्का मार दिया. घटना के बाद मौके से ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी छात्र को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने जख्मी छात्र का प्राथमिक उपचार किया व गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

40 लीटर देसी शराब बरामद

जयपुर.

जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोगच्छा गांव के समीप नदी किनारे से सोमवार की शाम प्लास्टिक के डब्बे में 40 लीटर महुआ निर्मित अवैध शराब लावारिस हालत में बरामद हुई. इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान उक्त शराब की बरामदगी हुई है. इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें